विद्यालय का मिशन
हम संत जोन्स उच्च विद्यालय डोड़ेया के येसु समाजी, विद्यार्थियों की साकल्यवादी शिक्षा द्वारा समाज का रूपान्तरण करने के लिए अपने अध्यापकों व अभिभावकों के सहयोग एवं अन्य शिक्षाविदों के साथ जुड़कर धर्म की सेवा करने, न्याय को प्रोत्साहन देने और धरती माता के संरक्षण के प्रति अपने आपको वचनबध्द करते हैं।
(We, the Jesuits of St. John’s High School Dorea, commit ourselves to the service of faith, promotion of justice and care for the mother earth through holistic education of students in collaboration with staff and parents and networking with other educators bringing about transformation of society.)